News portals-सबकी खबर (कुल्लू)
भारत सरकार की ओर से इन दिनों फिर से उपभोक्ताओं के मोबाइल फोन की रिंगटोन को बदला गया है। जहां कोविड के शुरुआती दौर में लोगों के फोन पर खांसी की आवाज सुनने को मिलती थी, वहीं अब बढ़ते पॉजिटिव मामलों को देखते हुए सरकार ने लोगों को जागरूक करने के लिए अमिताभ बच्चन की आवाज लोगों को सुनने को मिल रही है। इस दौरान कोविड से सुरक्षा को लेकर मास्क पहनने के साथ-साथ दो गज की दूरी बहुत जरूरी, के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
हालांकि यह कहा नहीं जा सकता है कि यह अमिताभ बच्चन की ही आवाज है या नहीं, लेकिन आवाज किस की भी हो, वह अमिताभ बच्चन से हू-ब-हू मेल खाती है। इससे लोग यह महसूस कर रहे हैं अनेक उपभोक्ता तो बार-बार अपनों को फोन कर यही आवाज सुनना पसंद कर रहे हैं। गौर रहे कि कोरोना संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा था कि ‘जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं। आइए कोरोना से लड़ने के लिए एकजुट हों।
आज हिमाचल प्रदेश में भी इस अभियान को तेज किया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी वीडियो बनाकर बाकायदा सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया है और लोगों को कोरोना से जागरूक रहने को कहा है। सभी माननीय लोगों से मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने की अपील कर रहे हैं।
Recent Comments