News portals-सबकी खबर (नोराधार ) हिमाचल प्रदेश State Cooperative Bank Nohradhar में हुए 4 करोड़ से ज्यादा के घोटाले के प्रभावित Acount Holders को महीने भर बाद भी उनकी जिंदगी भर की जमा पूंजी न लौटाए जाने से जहां लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है, वहीं Bank की साख अथवा Credibility भी लोगों की नजर में गिर चुकी है। पंचायत प्रधान राजेंद्र चौहान के नेतृत्व में Bank Scan में फंसी जमा पूंजी लौटाए जाने की मांग को लेकर आज ग्रामीणों का 1 प्रतिनिधी मंडल Branch Manager से मिला और MD तथा Chairman के वादे के मुताबिक 15 सितंबर तक भुगतान नहीं होने की बात कही। गत 23 अगस्त को इस मुद्दे पर Protest कर चुके ग्रामीणों ने दोबारा प्रदर्शन की भी बात कही है। बैंक के निदेशक भरत भूषण मोहिल ने कहा कि, 2-3 दिन में FDR वाली राशि Acount Holders को लौटाने का फैसला BOD में लिया जा चुका है।
Recent Comments