न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
सजा काट रहा कैदी 15 अगस्त की दोपहर को आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन से फरार हुआ था । जिसको सदर पुलिस थाना नाहन की टीम ने पंजाब के नवांशहर से दबोच लिया है। पुलिस कैदी को लेकर नाहन पहुंची है। अभी कैदी को पुलिस कस्टडी में रखा गया है। उसे मंगलवार शाम को अदालत में पेश किया जाएगा। बता दे कि स्वास्थ्य जांच का बहाना कर 31 वर्षीय मुकेश कुमार शहर के बाल्मीकि मोहल्ला से फरार हो गया था। 16 अगस्त को जेल प्रशासन ने सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया।
इसके बाद पुलिस ने रणनीति तैयार की। हेड कांस्टेबल परवीन अंगिरस की टीम इसी दिन पंजाब के लिए रवाना हुई। हालांकि कैदी को इसकी भनक भी लग गई थी, लेकिन टीम सदस्यों ने ऐसा जाल बिछाया की फरार कैदी पुलिस का हाथों से न बच सका। 19 अगस्त को ही पुलिस को ये कामयाबी हाथ लग गई थी। इसके बाद पुलिस कैदी को लेकर नाहन पहुंची है। पुलिस ने आरोपित को अपनी कस्टडी में रखा है। गौरतलब हो कि कैदी फरारी मामले में जेल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए थे। कहीं न कहीं कैदी के फरार होने में जेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही भी नजर आ रही है। बड़ा सवाल यही है कि कैदी को ऐसी क्या इमरजेंसी थी कि उसे जेल से बाहर भेजा गया। यदि उसे बाहर ही भेजना था, तो उसके साथ जेल और पुलिस कर्मी क्यों नहीं भेजे गए।
जेल प्रशासन ने महज एक ही वार्डर के साथ कैसे कैदी को भेज दिया। सब सवालों के जवाब जांच के बाद ही सामने आ पाएंगे। बहरहाल, पुलिस ने कैदी को गिरफ्तार कर लिया है। उधर मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि फरार कैदी को नवांशहर से गिरफ्तार कर लिया है ।
Recent Comments