News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
पांवटा थाना पुलिस टीम ने गश्त के दौरान तारूवाला में एक आरोपी से चूरा पोस्त बरामद किया है। गुप्त सूचना मिलने पर नाका लगाया गया था। इस दौरान आरोपी से 802 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। एसपी सिरमौर के निर्देशों के बाद जारी विशेष अभियान में पांवटा क्षेत्र में 15 दिनों के भीतर ही एनडीपीएस एक्ट और एक्साइज एक्ट के 11 मामले पकड़े जा चुके हैं।
पुलिस उच्चाधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद मुख्य आरक्षी केएस भंडारी की टीम ने तारूवाला के समीप नाका लगाया। सूचना मिली कि एक व्यक्ति आरोपी अनवर हुसैन निवासी गांव अमरकोट, डाक घर निहालगढ़ तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर ट्रक यूनियन के पास स्थित अपनी ग्रीस व वेल्डिंग की दुकान में चूरापोस्त भुक्की बेचने का भी अवैध धंधा करता हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने अनवर हुसैन की दुकान पर दबिश दी। दुकान की तलाशी लेने पर टीम ने आरोपी के हेलमेट के नीचे थैले के भीतर छिपाकर रखे करीब 16 पारदर्शी पॉलिथीन में चूरा पोस्त मिली। आरोपी अनवर के कब्जे से 802 ग्राम चूरा पोस्त (भुक्की) बरामद होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
उधर, डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने पुष्टि की है। डीएसपी ने कहा कि अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाया गया है। 26 जून से 10 जुलाई तक पांवटा क्षेत्रों में 11 मामले पकड़े गए हैं। इसमें 4 एनडीपीएस एक्ट और 7 एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज हुए हैं। शुक्रवार को तारुवाला यूनियन के समीप आरोपी अनवर हुसैन से चूरा पोस्त बरामद किया है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Recent Comments