News portals-सबकी ख़बर(संगड़ाह)
जल जीवन अभियान के तहत उपमंडल संगड़ाह के लिए वर्तमान वित्त वर्ष में कुल 41 करोड़ 65 लाख की राशि स्वीकृत हुई है। इस अभियान के तहत उपमंडल राजगढ़ में करीब 54 करोड़ 26 लाख की परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं।
जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता एआर रहमान तथा सहायक अभियंता अनिल चौहान ने यहां जारी बयान में कहा कि, आगामी 8 मार्च को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में पंचायत प्रतिनिधियों तथा आम लोगों को विभाग द्वारा उक्त मिशन संबंधी विस्तृत जानकारी दी जाएगी। केंद्र व हिमाचल सरकार के इस अभियान में सामूहिक भागीदारी सुनिश्चित करने अथवा इससे जन अभियान बनाए जाने की कवायद विभाग द्वारा शुरू की जा चुकी है।
आईपीएच मंडल नौहराधार के अंतर्गत अब तक स्वच्छ पेयजल से वंचित करीब 3,000 घरों को जल्द नलों के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जाना इस अभियान का प्रमुख लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
Recent Comments