News portalsसबकी खबर (संगड़ाह) बाल विकास परियोजना संगड़ाह के सौजन्य से सोमवार को आंगनवाडी पर्यवेक्षकों व कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा पोषण अभियान संबंधी 1 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। CDPO संगड़ाह इशाक दीदान ने बताया कि, शिविर में Project के सभी 238 आंगनबाड़ी केंद्रों में चल रही उक्त योजनाओं के लाभ व उद्देश्यों पर विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि, वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2.0 के तहत संगड़ाह की 44 पंचायतों में 326 महिलाओं को 8,72,000 ₹ की राशि जारी की गई और इनमें से कुछ महिलाओं के खाते में अभी उक्त रकम जमा होना बाकी है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जिला समन्वयक शीपला ने मौजूद कार्यकर्ताओं व पर्यवेक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, पहले प्रसव पर जहां उक्त योजना के तहत बाल विकास विभाग द्वारा 5000 ₹ की प्रोत्साहन राशि जारी की जाती है, वहीं जननी सुरक्षा योजना के तहत Health Dipartment द्वारा 1100 ₹ दिए जाते है। दूसरे प्रसव के दौरान बेटी होने पर आगामी अप्रैल माह से 6,000 की राशि जारी की जाती है। पोषण अभियान – 18.1 के District Coordinator राजेश शर्मा ने बताया कि, उक्त कार्यक्रम के तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में Smartphone उपलब्ध करवाए गए हैं और पोषण संबंधी सभी Report online submit की जा रही है। इस दौरान उन्होंने योजना के फायदे व उद्देश्य भी बताए।
Recent Comments