News Portals- सबकी खबर (नाहन)
उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परुथी ने कहा कि प्रशासन के लिए मीडिया फीडबैक का एक बड़ा ही महत्वपूर्ण माध्यम रहता है। पर जरूरत इस बात की भी है कि मीडिया समाचार की आधिकारिक पुष्टि भी अवश्य करे ताकि पाठकों तक समाचार की सही और तथ्यों पर आधारित जानकारी पहुंच सके। उपायुक्त ने ये बात आज नाहन में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ इसलिए कहा गया है क्योंकि हमारे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर भी आधारित है। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के ये मायने भी नहीं होते हैं कि देश की एकता, अखंडता, सामुदायिक सौहार्द और कानून व्यवस्था पर कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़े।
उपायुक्त ने मीडिया से विकासात्मक पत्रकारिता का समावेश करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और कार्यक्रमों के कार्यान्वयन से समाज में जो सामाजिक व आर्थिक बदलाव आते हैं उन्हें भी विकासात्मक पत्रकारिता के माध्यम से उजागर करें ताकि अन्य लोगों को भी उससे प्रेरणा मिल सके। उपायुक्त ने पॉलीथिन मुक्त सिरमौर जिला अभियान के अलावा नशा निवारण अभियान में भी मीडिया के सक्रिय सहयोग की अपील की ताकि जन आंदोलन से अपेक्षित परिणाम हासिल हो सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों के कल्याण को लेकर पूरी तरह से संवेदनशील है और इस दिशा में सार्थक कदम भी उठाए गए हैं ।
उपायुक्त ने कहा कि मीडिया शासन, प्रशासन और लोगों के बीच एक ऐसे सेतु का कार्य करता है जिसकी नींव विकास और जनकल्याण पर टिकी होती है । उपायुक्त ने बताया कि प्रेस क्लब पांवटा के भवन निर्माण कार्य को टेंडर के माध्यम से दोबारा आवंटित किया गया है। आगामी 3 महीने में निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा । उन्होंने कहा कि नाहन जिला मुख्यालय पर स्थित प्रेस क्लब भवन में एटीएम की स्थापना को लेकर भी संबंधित अधिकारी को आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है।
इससे पूर्व भारतीय प्रेस परिषद द्वारा इस वर्ष आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्रेस दिवस के लिए सुझाए गए विषय ‘ रिपोर्टिंग -व्याख्या- एक यात्रा‘ पर परिचर्चा का आयोजन भी किया गया। परिचर्चा के दौरान प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने अपने -अपने विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा भी विशेष तौर से मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में जिला लोक संपर्क अधिकारी रवि वर्मा ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर मौजूद पत्रकारों का स्वागत करते हुए उन्हें राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई दी।
Recent Comments