News portals-सबकी खबर (मंडी )
मंडी जिले के बल्ह क्षेत्र में चक्कर के पास लावारिस बैल ने सड़क से गुजर रही 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला को टक्कर मारने के बाद सड़क पर बुरी तरह घसीटा। इससे बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। यह हादसा गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे हुआ। हालांकि, मौके पर पहुंचे लोगों ने बुजुर्ग को निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
चक्कर चलाह की प्रधान मीना गुलेरिया और उपप्रधान घनश्याम ने बताया कि 80 साल की धनी देवी पत्नी परस राम गांव भरेड़ी सड़क से गुजर रही थी। इसी बीच, लावारिस बैल ने अचानक बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया। बुजुर्ग को टक्कर मारने के बाद बैल काफी देर तक उसे सड़क पर घसीटता रहा। इससे बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
वृद्धा को निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। उधर, लोगों का कहना है कि मंडी से सुंदरनगर तक लावारिस पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है।
इससे पहले भी बैल के हमलों में कई लोग घायल हो चुके हैं। इस बारे में कई बार प्रशासन को अवगत करवाया गया है। वेटरनेरी विभाग को भी सूचना दी गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। उधर, डीएसपी अनिल पटियाल ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद वृद्धा का शव परिजनों को सौंप दिया है।
Recent Comments