News portals- सबकी खबर (संगड़ाह) आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका Union की संगड़ाह Project unit ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर स्थानीय SDM के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपना ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में यूनियन ने हिमाचल सरकार द्वारा लिए गए प्री-प्राइमरी School Teachers की भर्ती प्रक्रिया से Anganwadi Staff को बाहर रखने के निर्णय को वापस लेने, आंगनबाड़ी केंद्रों मे ही Pri-Primary स्कूल में चलाए जाने, मानदेय बढ़ाने, खाली पद भरने व उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने जैसी मांगे की।
ज्ञापन से पहले कार्यकर्ता व सहायिकाओं न Bus-Stand बाजार में सरकार के खिलाफ नारेबाजी अथवा सांकेतिक प्रदर्शन भी किया। SDM के मौजूद न होने के चलते CITU से संबंधित युनियन ने कार्यालय अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता यूनियन की संगड़ाह इकाई की अध्यक्ष किरण बाला ने कहा कि, आज राज्य इकाई के आह्वान पर प्रदर्शन किया जा रहा है और मांग पूरी न होने की सूरत में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहेगा।
Recent Comments