पांवटा साहिब के अंतर्गत सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मिलकर राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत पोषण माह कार्यक्रम का संयुक्त आयोजन किया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वृत प्रयवेक्षिका आभा शर्मा ने की। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने महिलाओं को सही खान-पान और पोषण की विस्तृत जानकारी दी। महिलाओं को बताया गया कि बच्चों और किशोरियों को अच्छा आहार देना चाहिए जिससे उनके शरीर मे किसी प्रकार की बीमारी न लगे।
खुद भी प्रोटीन और विटामिन युक्त खाना खाना चाहिए। इसमे दालें और हरी सब्जियां जरूरी है। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोस्टर बनाकर सही पोषण का संदेश दिया। इस मौके पर संतोष गुलाटी, नीलम सेमवाल, राजरानी, बलजीत कौर और ममता देवी आदि कार्यकर्ता मौजूद रही।
Recent Comments