News portals-सबकी खबर (संगड़ाह )
परीक्षाओं के बीच वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुरधार से अचानक अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता के स्थानांतरण से एसएमसी पदाधिकारियों मे रोष व्यापत है। एसएमसी की आपातकालिन बैठक शनिवार को चेतराम की अध्यक्षता में सम्पन हुई। बैठक में सरकार के उस फैसले की कड़े शब्दों में निंदा की गई जिसमें अंग्रेजी प्रवक्ता के स्थानांतरण के आदेश जारी किए गए है।
एसएमसी अध्यक्ष चेतराम व सतपाल चौहान, संजीत राणा व सन्तोष आदि सदस्यों ने बताया की, इस पाठशाला में शिमला जिले की 4 व सिरमौर जिले की 10 पंचायतों के 402 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे है। पाठशाला में फिजिक्स, गणित, बायलॉजी के लेक्चरर का एक एक पद व कॉमर्स के लेक्चरर के दो पदों सहित प्रिंसिपल का पद भी रिक्त पड़ा है। सरकार खाली पदों को तो नही भर रही है, उल्टे उन बचे खुचे अध्यापको को भी बदलने में जुटी हुई है जो यहाँ पर कार्यरत है।
वैठक में निर्णय लिया गया कि तीन दिनों तक अवकाश होने के कारण मंगलवार को एसएमसी का एक प्रतिनिधि मंडल शिमला में मुख्यमंत्री से मुलाक़ात करके अंग्रेजी प्रवक्ता के स्थानांतरण को रोकने की मांग करेंगे। मुख्यमंत्री से अन्य खाली पड़े पदों को भरने की भी मांग करेंगे।
एसएमसी अध्यक्ष ने बताया कि, जब तक उनकी मांगों को पूरा नही किया गया तब तक वह शिमला में ही डटे रहेंगे। एडिशनल डारेक्टर एजुकेशन प्रमोद चौहान से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि, स्थान्तरण को रोक पाना सम्भ नही है। उन्होंने बताया कि, शिक्षकों की प्रमोशन चल रही है तथा दो सप्ताह के भीतर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुरधार में शिक्षकों को भेज दिया जायेगा।
Recent Comments