News portals -सबकी खबर (शिलाई) केंद्रीय हाटी ने शिलाई में जन आंदोलन निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया है तथा एसडीएम शिलाई के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजकर यह चेताया हैं कि यदि जल्द गिरीखंड क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र के अधिकार न मिले तो समूचा गिरीखंड क्षेत्र प्रदेश स्तरीय आंदोलन करने के लिए सड़कों पर उतर जाएगा।प्रदेश सरकार को भेजे ज्ञापन के अनुसार गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय के लोगों ने स्वास्थय की कामना करते लिखा है कि 6 दशकों के लम्बे और शान्तिपूर्ण संघर्ष के बाद केन्द्र सरकार द्वारा गिरीखंड क्षेत्र के हाटी समुदाय को जनजातीय क्षेत्र का संवैधानिक अधिकार देने की गजट अधिसूचना 4 अगस्त 2023 को जारी की जा चुकी है। लेकिन साढ़े चार महीने का समय बीत जाने के बाद भी हाटी समुदाय के लोगों को जनजातिय क्षेत्र के प्रमाण पत्र देनेकी प्रक्रिया आरम्भ नहीं की गई है। जिसके कारण हाटी समुदाय के युवाओं को जनजाति के आधार वाले लाभ नहीं मिल पा रहे है। जबकि माननीय उच्च न्यायालय शिमला द्वारा दो निर्णयों में हाटी समुदाय के चार अभ्यर्थियों को गजट अधिसूचना के आधार पर प्रोविजनल जनजाति प्रमाणपत्र जारी करने के आदेश जारी किए गए हैं।हाटी समुदाय के सभी लोग न्यायालय में नहीं जा सकते। इसी बात का रोष प्रकट करने के लिए हम हाटी जनता शिलाई में एक रैली के द्वारा धरना प्रदर्शन करते हुए|SDM शिलाई के माध्यम से इस ज्ञापन के द्वारा जोर देकर आग्रह कर रहे कि हाटी समुदाय को संवैधानिक रूप से मिले जनजाति अधिकार को तत्काल लागू करते हुए स्थाई प्रमाण पत्र के लिए सिरमौर जिला प्रशासन को आदेश जारी किए जाएं ताकि पात्र लोगों को जनजाति प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया आरम्भ हो सके और हमारे हाटी समुदाय के लोगों को जनजाति का उचित लाभ लेने का मार्ग प्रशस्त हो सके। इससे पहले हजारों की संख्या में लोगों ने रोष रैली निकाली तथा प्रदेश उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान और प्रदेश सरकार की कुटिल राजनीति वाली नीतियों के खिलाफ जन आंदोलन निकालकर रोष प्रकट किया है।
Recent Comments