Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

सिरमौरी शेरनी के हत्याकांड को लेकर युवाओं में फूटा गुस्सा , प्रदेश सरकार को भेजा ज्ञापन

News portals-सबकी खबर (शिलाई )

सिरमौरी शेरनी विनीता ठाकुर हत्याकांड को लेकर युवा नेता सुभाष राणा के नेतृत्व में लाधिमहल क्षेत्र सहित शिलाई क्षेत्र के युवाओं ने उपमंडल प्रशासन के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजकर निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की है!
सुभाष राणा, बलदेव सिरमौरी, राजेश शर्मा, दिनेश कुमार, प्रदीप सिंह, रघुवीर सिंह, अनिल ठाकुर ने बताया कि सिरमौर पुलिस ने विनीता ठाकुर के हत्यारे को बचाने की कोशिश की है, हत्यारे पुलिस कर्मी सूर्यकांत को आग लगाकर अस्पताल लेकर जाने का एवार्ड देने वाली थी, चार्जशीट में भी बचाने की पूरी कोशिशें की जा रही है!

लेकिन क्षेत्रीय युवा विनीता ठाकुर का बलिदान बेकार नही जाने देंगे, यदि पुलिस प्रशासन सही कार्यवाही नही करता है तो युवा खुद हिसाब पूरा करेंगे फिर बेशक हत्यारे के जुर्म में जेल ही क्यों न जाना पड़े, उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन ने हादसे के बाद 11 दिनों तक मामला छुपा कर रखा ताकि सभी साक्ष्य छुपाए जा सकें, इतना ही नही अभी तक पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज नही किया है इतना ही नही बल्कि मीडिया से मामला छुपाकर रखा गया है जांच अधिकारी की प्रेसवार्ता तो दूर बल्कि जिला पुलिस अधीक्षक की प्रेस विज्ञप्ति भी मामले पर जारी नही हुई है सवालिया कार्यप्रणाली से पुलिस प्रशासन की मिलीभगत साफ नजर आ रही है

इसलिए युवाओं ने प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजकर मांग की है कि पीड़ित परिजनों के एक सदस्य को सरकारी नोकरी मिलनी चाहिए, फास्ट्रेक कोर्ट में मामले की जांच होनी चाहिए, हत्यारे सूर्यकांत को फांसी होनी चाहिए तथा जांच एजेंसी मामले में की गई सारी कार्यवाही प्रेस के माध्यम से जनता को देना सुनिश्चित करें, युवाओं में पुलिस प्रशासन के प्रति भारी रोष व्यापक है यदि ऐसा नही होता है तो जैसे सिरमौरी शेरनी को पेट्रोल डालकर जलाया गया, वैसी ही प्रणाली हत्यारे व बचाने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, नेताओं के साथ इस्तेमाल की जाएगी।


दीगर रहे सिरमौरी शेरनी विनीता ठाकुर शिलाई उपमंडल के दुर्गम क्षेत्र की पंचयात हलाह की रहने वाली थी पिछले कई वर्षों से चाइल्ड हेल्प लाईन में कार्यरत थी विनीता ठाकुर अपने बाल विवाह, बालिकाओं को स्कूल भेजना, दलालों को सलाखों के पीछे भेजकर समाज को नई दिशा में लेकर जाने का कार्य अब्बल दर्जे पर कर रही थी जिसकी वजह से शोषण करने वाले लोग भारी मात्रा में विनीता ठाकुर के दुश्मन बन गए थे ! लेकिन अब सवाल यह उठता हे कि एक तरफ तो  प्रदेश सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करती है दूसरी और बेटियों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर गंभीर नही है | प्रदेश सरकार को बेटियों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर सख्त कारवाही करने की आवशकता है  ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगा सके |  उधर ,नायाब तहसीलदार जय राम शर्मा ने ज्ञापन मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि ज्ञापन को आगामी कार्यवाही के लिए प्रदेश सरकार को भेजा जा रहा है।

Read Previous

एकादशी के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं ने लगाई रेणुका झील में श्रद्धा की डूबकी

Read Next

सिरमौर : 23 वर्षीय जवान LAC पर शहीद, माता-पिता का इकलौता बेटा था अंचित

error: Content is protected !!