News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
उपमंडल पांवटा साहिब में गुरुवार को विधायक सुखराम चौधरी ने पांवटा साहिब में पत्रकार वार्ता के दौरान जब एक सवाल सिविल अस्पताल में चल रही समस्या को लेकर पूछा गया तो विधायक चौधरी सुखराम तैश में आ गए। सवाल पूछे जाने पर कहा कि सिविल अस्पताल के परिसर में ही पिछली तरफ हि प्र सिविल सप्लाई कारपोरेशन की दुकान है “अब क्या लोगों के पैरों में मेहंदी लगी है…! जो 10 कदम दूर तक चल कर नहीं जा सकते” ?
मौका था नगर परिषद के मुद्दे पर पत्रकार वार्ता का नगर परिषद का मुद्दे पर चर्चा होने के पश्चात पत्रकारों ने सवाल उठाया कि आम लोगों को सस्ती दवाएं उपलब्ध करवाने के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब की मुख्य दवाओं की दुकान हिमाचल प्रदेश सिविल सप्लाई कारपोरेशन को क्यों नहीं दी जा रही है ?इस पर विधायक चौधरी सुखराम ने कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि अस्पताल के पीछे पहले से ही एक दुकान सिविल सप्लाई कारपोरेशन को दी गई है। जिसका वे कोई किराया नहीं देते। इसके बावजूद जिसे सस्ती दवाओं की आवश्यकता है वह अस्पताल के पीछे जाकर दवाई ले सकते हैं।
24 घंटे सस्ती दवाएं उपलब्ध करवाने के बारे में पूछे जाने पर विधायक चौधरी सुखराम ने कहा कि सिविल सप्लाई कारपोरेशन की दुकान 24 घंटे खुलवाना उनकी जिम्मेदारी नहीं है ?प्राइवेट हाथों में दिए जाने से रोगी कल्याण समिति की आय बढ़ेगी। जिसे हर साल की भांति जरूरतमंदों पर खर्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिविल सप्लाई की दुकान खोले जाने को लेकर भी मंशा ठीक नहीं है। यदि मैं मुंह को लूंगा तो बात दूर तक लग जाएगी ?
Recent Comments