News portals सबकी खबर (नाहन )
सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ले के लोग कंटेनमेंट जोन को लेकर गुस्सा है नाहन शहर के कंटेनमेंट जोन में शामिल गोबिंदगढ़ मोहल्ला नाहन के लोगों को दूध, दही, फल, सब्जियां व राशन न मिलने के कारण गुस्साए लोगों ने गोबिंदगढ़ मोहल्ले के सड़क पर उतरकर रोष जताया। प्रशासन की ओर से एसडीएम नाहन विवेक शर्मा तुरंत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, परंतु तब तक सैकड़ों की संख्या में गोबिंदगढ़ मोहल्ले के लोग सड़कों पर उतर चुके थे।सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं दिख रहा था
गोबिंदगढ़ मोहल्ले के लोगों का कहना है कि उन्हें चार दिन से कंटेनमेंट जोन के कारण घरों के अंदर बंद कर दिया गया है, परंतु वार्ड में न तो दूध दही की सप्लाई हो रही है न ही उन्हें घरों में राशन व अन्य सुविधाएं मिल पा रही हैं। मोहल्लावासियों ने कहा कि जब से गर्भवती महिला पॉजिटिव आई है मोहल्ले के साथ भेदभाव किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि सैंपल के लिए 108 में भेड़-बकरियों की तरह लोगों को ले जाया जा रहा है। साथ ही टेस्टिंग के बाद 108 लोगों को घर नहीं छोड़ रही। इसके अलावा मोहल्ले में दो-तीन दिन से पानी भी नहीं आ रहा है। साथ ही लोगों को राशन व छोटे बच्चों को दूध की जेसी सामग्री नहीं पहुचाई जा रही
गोबिंदगढ़ मोहल्ला के लोगों का कहना है कि कोरोना के सैंपल को लेकर जो वाहन भेजा जा रहा है उसमें स्वास्थ्य कर्मी को यह तक पता नहीं होता है कि किस नाम का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है।जब मामला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. केके पराशर के संज्ञान में लाया गया तो उसके बाद ही स्वास्थ्य कर्मी गोबिंदगढ़ मोहल्ले से वापस गए। एसडीएम विवेक शर्मा ने बताया कि मोहल्ला गोबिंदगढ़ के लोगों ने अपनी समस्याओं के बारे में अवगत करवाया है जिसको लेकर मोहल्ले के लोग सड़कों परव न आए। उन्होंने कहा कि समस्याएं जायज थी। कहीं न कहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मी कंफ्यूजन में थे। उन्होंने कहा कि मोहल्लावासियों को समझा दिया गया है। उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सभी कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।
Recent Comments