News portals-सबकी खबर (नाहन)
कबड्डी एसोसिएशन की धांधलियों को लेकर आक्रोशित कबड्डी खिलाड़ियों ने आज उपायुक्त के माध्यम से खेल निदेशक को एक ज्ञापन भेजा। इस ज्ञापन में खिलाड़ियों ने कबड्डी एसोसिएशन को रद्द करने की मांग की। उन्होंने कहा कि कबड्डी एसोसिएशन में मौजूद प्रधान,सचिव, उप सचिव कोई भी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी नहीं है फिर वह कैसे एक राष्ट्रीय खिलाड़ी का चयन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि राजकीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है लेकिन यह प्रतियोगिता का आयोजन कबड्डी एसोसिएशन द्वारा नहीं किया जाता। अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले में कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों का चयन मनमाने ढंग से किया गया जोकि खेल नियमों के अनुरूप है।
शिवरात्रि मेले के दौरान खिलाड़ियों की का चयन राष्ट्रीय खेलो से 7 दिन पहले किया गया ताकि कोई हाई अथॉरिटी से शिकायत ना कर सके। इसी तरह पिछले 5 वर्षों से कबड्डी कैंप का आयोजन जो कि 10 या 15 दिन तक होता है नहीं किया गया। अधिकतर खिलाड़ी सरकारी नौकरियों में आरक्षण के लिए खेलते हैं और एसोसिएशन के सदस्य इसका भरपूर फायदा उठा रहे हैं। जिसके फलस्वरूप खेलों का स्तर गिरता जा रहा है। इसलिए खेल विभाग को कबड्डी एसोसिएशन के सदस्यों को निलंबित कर कर पुनः खिलाड़ियों का चयन करना चाहिए ताकि खिलाड़ियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो सके।
Recent Comments