News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
रेणुकाजी-तिरमली सड़क की खस्ता हालत से परेशान लोगों ने पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारियों का घेराव किया। हुआ यूं कि, गुरुवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन इस मार्ग के इंस्पेक्शन के लिए टीम यहां पंहुची थी, जिसकी लोगों को भनक लग गई। ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों खिलाफ अपना पूरा गुस्सा निकाला। ग्रामीणों का कहना है कि, इस सड़क की हालत पिछले काफी वर्षों से खराब है और विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
पिछले दो वर्षों से तो सड़क की हालत और भी खराब हो गई है। विभाग ने सड़क के लिए टेंडर भी किए, लेकिन पिछले दो वर्षों से इस पर कोई काम नहीं हो रहा है। विभाग लीपापोती कर सड़क पर मिट्टी डाल रहा है, जिससे लोगों के घरों में धूल मिट्टी आ रही है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की इस सड़क को पक्का करने काम विभाग की लेटलतीफी के चलते अधर में लटका है। धूल से लोग बीमारी की आशंका जता रहे हैं। लोगों का कहना है कि, यह सड़क हरिद्वार-यमुनानगर के लिए सबसे नजदीक का रास्ता है
तथा सड़क में काफी गड्ढे से कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने विभाग को चेतावनी दी है कि, यदि जल्द सड़क की हालत नहीं सुधारी गई तो वह चक्का जाम कर देंगे। लोगों ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता नाहन व सहायक अभियंता ददाहू को इस बारे एक लिखित ज्ञापन भी सौंपा है।
Recent Comments