News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
पांवटा विधानसभा क्षेत्र के तहत गिरिपार के आंजभोज के अंतर्गत आने वाली पंचायतों नघेता, अंबोया, टोंरु व भरली के इलाके में इन दिनों पानी की समस्या ने भयानक रूप ले लिया है। क्षेत्र में पीने के पानी की किल्लत के चलते ग्रामीण परेशान है। गत दिन अंबोया के ग्रामीणों ने भी स्टोर टैंक पर प्रदर्शन किया था और अब अन्य गांवों में भी समस्या उजागर होने लगी है। प्रदेश विश्विद्यालय एनएसयूआई के उपाध्यक्ष रजत भारद्वाज सहित ग्रामीणों का कहना है कि नघेता गांव पांवटा विधानसभा का सबसे बड़ा गांव हैं, लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण यहां कोई पानी खरीद कर तो कोई मिलो दूर पैदल यात्रा कर के पानी को ला रहे हैं।
लोग परेशान होकर कुएं का गंदा पानी पीने पर विवश हो गए हैं, वहीं दूसरी तरफ विभाग और नेता इस समस्या का हल निकाल पाने में असमर्थ साबित हुई हैं। उन्होंने कहा कि अगर पानी की समस्या का दो दिन के अंदर कोई समाधान नहीं निकाला गया, तो जलशक्ति विभाग पांवटा मंडल कार्यालय का घेराव किया जाएगा। यही नहीं, यदि समस्या बढ़ी तो ग्रामीण विधायक सुखराम चौधरी का घेराव करने में भी कोई गुरेज नहीं करेंगी।
Recent Comments