News portals-सबकी खबर
गिरीपार के गोरखुवाला स्कूल का प्लस टू का छात्र अंकित पिछले महीने संपन्न हुई u-19राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गूगलारा जिला कांगड़ा मैं संपन्न हुई ,जिसमे जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करते हुए फुटबॉल गेम में अच्छा प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए सिलेक्ट हुआ । राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सिलेक्शन से पूर गिरिपार क्षेत्र व गोरखुवाला पंचायत मैं खुशी में उत्साह का माहौल है ।
अंकित के सिलेक्शन पर स्कूल प्रिंसिपल वीके राघव ने अंकित को शुभ आशीर्वाद प्रदान किया व स्कूल के शारीरिक शिक्षा अध्यापकों डीपीइ सुषमा रानी व पीटी धर्मेंद्र चौधरी को को भी बधाई दी । वही प्रवक्ता इंदु पाल ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता जोकि 27 नवंबर से 6 दिसंबर 2019पोर्ट ब्लेय अंडमान निकोबार दीप समूह मे संपन्न होगी शुभ आशीष दिया । अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए भी अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया अंकित के राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के सिलेक्शन पर पूरे स्कूल में भी खुशी का माहौल बना हुआ है ।वही पी इ टी धर्मेंद्र चौधरी न बताया कि अंकित लगातार दूसरे वर्ष हिमाचल प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व फुटबॉल खेल में करेगा । पिछले वर्ष भी वह राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता जो कि राजस्थान में हुई थी मैं अंकित ने अंडर-19 हिमाचल प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व किया !
बता दे कि अंकित प्लस टू आर्ट्स का छात्र है और बहुत ही गरीब परिवार से है उसके पिता रामपाल मजदूरी करके अपने परिवार का गुजारा करते हैं । अंकित गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन मे 13 नवंबर से 16नवंबर 2019 तक प्रशिक्षण कैंप में भाग लेगा, उसके पश्चात राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता जोकि पोर्ट ब्लेयर अंडमान निकोबार दीप समूह में 27 नवंबर से 6दिसंबर2019 तक होनी है उस में भाग लेगा ! स्कूल के एसएमसी अध्यक्ष कुलदीप चौधरी ने व समस्त एसएमसी सदस्यों ने अंकित का राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सिलेक्शन अंकित को वह समस्त स्टाफ को व माता पिता को व शारीरिक शिक्षा क़े अध्यापकों को विशेष बधाई दी।
एसएमसी अध्यक्ष कुलदीप चौधरी ने बताया कि डेढ़ वर्षो से हमारा स्कूल लगातार खेल के क्षेत्र हिमाचल प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है । जिसके लिए प्रिंसिपल विजय कुमार राघव पूरा स्टाफ बधाई का पात्र है । जिन्होंने गोरखुवाला स्कूल का नाम राष्ट्रीय स्तर तक चमकाया है । इस उपलब्धि पर स्टाफ मेंबर कविता शर्मा, लेक्चरर कविता गर्ग ,अंजली गुप्ता , ज्योति चौधरी , वंदना शर्मा, रेनू गोस्वामी, संतोष लेक्चरर , मोनिका ,लेक्चरर विनोद , लेक्चरर नीलम ,रित. जगन्नाथ सुप्रिडेंट सेमवाल, मिथिलेश शर्मा सहित स्कूल के सभी सदस्यों ने अंकित को बधाई दी है।
Recent Comments