न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
उपमण्डल पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र भगानी में 35 वे दंगल का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में शुक्रवार को भगानी पंचायत सिंगपुरा मैं 35वे दंगल के समापन समारोह पांवटा के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने ईनाम वितरित किए। भगानी में यह दंगल लगातार 35वी बार आयोजित हुआ। दंगल कमेटी की और से पूर्व विधायक का जोरदार स्वागत किया गया। ये दंगल हर वर्ष रक्षा बंधन के उपलक्ष मैं करवाया जाता है। इस बार स्वतन्त्रता दिवस और रक्षा बंधन एक ही दिन होने पर लोगो मे उत्साह काफी था।
प्रतियोगिता का अंतिम मुकाबला मोनू पहलवान करनाल और अंकुश पहलवान कुरुक्षेत्र के बीच हुआ। जिसमें कुरुक्षेत्र के अंकुश पहलवान ने जीत दर्ज कर माली पर कब्जा जमाया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने दंगल कमेटी को 11000/रुपए की राशि भेंट की गई । दंगल कमेटी प्रधान दर्शन सिंह ने बताया जीतने वाले अंकुश पहलवान को 5100/और ट्रॉफी एवम उपविजेता मोनू पहलवान को 3100/और ट्रॉफी दी।
इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने कहा की हमारे देश मे खेल प्रतिभा की कोई कमी नही है ।आज, हर खेल में युवा अपनी प्रतिभा के दम पर आगे निकल रहा है। हर साल रक्षा बंधन पर मनाए जाने वाले इस दंगल का बेहतर व शांतिपूर्वक ढंग से आयोजन करने पर उन्होंने दंगल कमेटी को बधाई दी। जो लंबे समय से इस दंगल का आयोजन करवा रहे है। मुख्य अतिथि ने बताया कि पढने के साथ खेलना भी जरूरी है। युवाओ को नशे से बचने का खेलकूद सबसे अच्छा साधन है।
इस मौके जसपाल सिंह, मंजीत सिंह, प्रदीप चौहान, उप प्रधान भगानी पृथ्वी, बलदेव सिह, चंद, मोहबत अली, जवाह सिह, रंगी लाल, सीता राम, चरणजी लाल, राम प्रशाद, राम प्रताप, रवि, अजेश, कल्याण सिह, हरि चंद, सुशील कुमार, कमल, दीपक, रोबिनू, जगत राम, शामू, बसारात अली व आदर्श समेत क्षेत्र के मौजीज लोग उपस्थित रहे।
Recent Comments