News portals-सबकी खबर (शिमला )विधानसभ चुनावों के लिए कांग्रेस की टिकटों का इंतजार सोमवार को भी खत्म नहीं हो पाया। दिल्ली में दो दिन तक लगातार चले मंथन के बाद केंद्रीय चुनाव समिति ने पहले 57 और उसके बाद सभी 68 सीटों पर उम्मीदवारों के ऐलान की बात कही थी, लेकिन बैठक खत्म होने के ठीक बाद प्रदेश में केंद्रीय चुनाव समिति के फैसलों की खिलाफत शुरू हो गई। युवा कांग्रेस ने भी मोर्चा संभाल लिया था। इसके अलावा सरकाघाट, चौपाल, भरमौर, किन्नौर और चिंतपूर्णी में टिकट के तलबगार सूची बाहर आने से पहले ही बगावती तेवर अपना लिए हैं और कई जगहों पर निर्दलीय चुनाव लडऩे का ऐलान कर रहे हैं।फिलहाल, कांग्रेस शुरू से ही इस बगावत को रोकने के लिए टिकट जारी करने की जल्दबाजी में नहीं थी, लेकिन अब ऐन मौके पर टिकटें बांटने के बावजूद बगावत के सुर पूरी तरह से दब नहीं पाए हैं। फिलहाल कांग्रेस ने सभी 68 सीटों पर मंथन पूरा कर लिया है और लिस्ट तैयार कर ली गई है, लेकिन इस लिस्ट को बार-बार सामने आ रही आपत्तियों की वजह से जारी नहीं किया जा रहा है। कांग्रेस हाईकमान कुछ सीटों पर खुद भी फैसला करने की तैयारी में हैं।
Recent Comments