News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा द्वारा 13 नवंबर 2021 को नौहराधार व रेणुकाजी में आयोजित जनसभाओं के दौरान की गई घोषणाएं क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता बलबीर चौहान के अनुसार आगामी 2 माह में पूरी होगी। पूर्व प्रत्याशी बलवीर चौहान ने बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात कर इन घोषणाओं को कैबिनेट में रखे जाने का आग्रह किया था। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बलवीर चौहान ने यहां जारी बयान मे कहा कि, मुख्यमंत्री 2 माह के भीतर इन घोषणाओं कै पूरी करने अथवा कैबिनेट से मंजूर करवाने का आश्वासन दे चुके हैं।
गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री द्वारा नवंबर माह में संगड़ाह में विद्युत मंडल कार्यालय, नौहराधार में डिग्री कॉलेज, ददाहू मे बीडीओ ऑफिस, हरिपुरधार मे विद्युत उपमंडल व सैनधार तथा धारटीधार मे आईटीआई खोलने की घोषणा की थी, जो अब तक पूरी नही हुई है।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में 7 करोड़ के अस्पताल भवन, साढ़े़ 10 करोड़ की बोरली-सीऊं व उंगर-कांडो सड़कें, साढ़े 6 करोड़ की उठाऊ सिंचाई योजना बाऊनल-रजाणा तथा संगड़ाह मे 30 लाख से बने मुख्यमंत्री लोक भवन व 27 लाख के किंकरी देवी पार्क का उद्घाटन भी अगले महीने कर सकते हैं। सोमवार को उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम भी संगड़ाह अस्पताल व किंकरी पार्क का निरीक्षण कर चुके हैं।
Recent Comments