News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
नागरिक उपमंडल संगड़ाह की चाढ़ना पंचायत में एक और कोरोना पॉजीटिव मामला आया है। जानकारी के अनुसार दो दिन पहले उक्त पंचायत के 12 लोगों कोविड सैंपल लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट बुधवार देर सायं आई। उक्त पंचायत के गांव चुनवी की 32 वर्षीय महिला कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। चाढ़ना गांव में पंजाब से इलाज करवाकर लौटे एक विद्युत कर्मी से कोविड संक्रमण शुरू हुआ तथा सप्ताह भर में यहां मरीजों की संख्या पांच हो चुकी है।
चाढ़ना गांव के एक कोरोना पॉजीटिव स्वास्थय कर्मी के संपर्क में आई उक्त महिला आई है। उक्त पोजीटिव कर्मचारी गत सप्ताह संगड़ाह में स्वास्थ्य विभाग की मासिक बैठक में भी शामिल हुए थे तथा बीएमओ डॉ यशवंत सहित कुल 30 स्वास्थय कर्मी इनके संपर्क में आए थे।मंगलवार को संगड़ाह में पोजीटिव शख्स के संपर्क में आए स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों सहित कुल 32 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनकी रिपोर्ट आना शेष है। उपमंडल संगड़ाह में अब तक केवल आठ स्थानीय व दो बाहरी इलाकों से आए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से चार गत माह ठीक हो चुके हैं।
चाढ़ना पंचायत में लगातार आ रहे कोरोना मरीजों से आसपास के लोग डरे हुए है। चाढ़ना के अलावा नौहराधार में भी एक कोरोना मरीज है। प्रशासन नए केस के संपर्क में आए सभी लोगों की हिस्ट्री जानने में जुट गया है। उपमंडल संगड़ाह में अब तक एक हजार करीब लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। बीएमओ संगड़ाह यशवंत सिंह ने बताया कि, पॉजीटिव पाई गई महिला के संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री जानकर संपर्क में आए सभी लोगों की सेंपलिंग की जाएगी। स्थानीय प्रसाशन ने महिला के घर के आसपास क्षेत्र को कन्टेंनमेन्ट जोन घोषित करने के लिए उपायुक्त सिरमौर लिखा है। जानकारी के अनुसार उक्त महिला को घर पर ही आइसोलेशन में रखा गया है।
Recent Comments