News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
नागरिक उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव भराड़ी में बुधवार को एक ओर कोरोना पॉजिटिव केस आया है। सोमवार को यहां 40 लोगों की सेंपलिंग हुई थी, जिसमें 39 लोग नेगटिव आए तथा एक पोजटिव पाया गया। माना जा रहा है कि, 41 वर्षीय उक्त सहित सैंपल देने वाले अधिकतर लोग इसी गांव के 54 वर्षीय कोरोना पोजीटिव भाजपा नेता के संपर्क में थे।
उपमंडल संगड़ाह का पहला स्थानीय पॉजीटिव मामला इसी गांव से आया था तथा इससे पूर्व क्षेत्र में कोरोना पोजीटिव पाए गए दो लोग अन्य क्षेत्रों से यहां आए थे। विगत 10 अगस्त को भराड़ी में कोरोना पोजीटिव पाए गए नेता जानकारी के अनुसार पांवटा में ऊर्जा मंत्री के स्वागत समारोह में गए थे। बुधवार को कोरोना पोजिटिव पाया गए व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर त्रिलोकपुर शिफ्ट किया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों के अनुसार उसे घर पर आइसोलेट नही किया जा सकता, क्योंकि उक्त व्यक्ति का घर बीच गांव में है। कोरोना पॉजीटिव उक्त व्यक्ति के गांव भराड़ी को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है। स्थानीय प्रसाशन ने आसपास बसे लोगों को आदेश जारी कर घर मे रहने की हिदायत दे दी है।
बीएमओ संगड़ाह डॉ यशवंत सिंह ने बताया कि, भराड़ी में बुधवार को 41 वर्ष का व्यक्ति पोजटिव पाया गया है तथा उसे त्रिलोकपुर शिफ्ट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, भूस्खलन से सड़क बंद होने के चलते अब तक उसे गांव में ही आइसोलेशन में रखा गया है।
Recent Comments