News portals-सबकी खबर(नाहन)
समाज में सक्षम तो सभी होते हैं मगर निर्धन व जरूरतमंदों की मदद के लिए कोई कोई ही हाथ बढ़ाता है। ऐसे में नाहन पीजी कालेज के निर्धन छात्रों की मदद के लिए नाहन के पूर्व प्राचार्य डाक्टर सुरेश जोशी व निरूपमा जोशी के सुपुत्र अनुज ने हाथ बढ़ाए हैं। वहीं पीजी कालेज के दो छात्रों को आगामी उच्च शिक्षा के लिए 50-50 हजार की छात्रवृत्तियां अपने माता-पिता की वर्षगांठ पर प्रदान की हैं, जिसका निर्वहन वह पिछले दो वर्षों से कर रहे हैं। बुधवार को पीजी कालेज नाहन में आयोजित एक छात्रवृत्ति समारोह में यह दो छात्रवृत्तियां छात्रा अंजलि और छात्र दिनेश को प्रदान की गई है जोकि बीपीएल परिवार से संबंधित होनहार छात्र रहे। पर्यावरण सोसायटी नाहन के अध्यक्ष डाक्टर सुरेश जोशी उनकी धर्मपत्नी निरूपमा जोशी जोकि जिला मुख्यालय नाहन में बाल विकास कार्यक्रम की संयोजिका है ने प्रदान किए।
पीजी कालेज नाहन के प्राचार्य डाक्टर दिनेश भारद्वाज ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए कालेज में गठित टीम द्वारा निर्धन छात्रों के डाक्यूमेंट की जांच पड़ताल कर प्रदान की जाती है। जिसमें छात्र का पात्रता को पूर्ण करने के साथ-साथ आगामी उच्च शिक्षा के लिए भी अध्ययनरत होना आवश्यक है। इस अवसर पर मुख्यातिथि डाक्टर सुरेश जोशी दंपत्ति ने स्कॉलरशिप बोर्ड का भी लोकार्पण किया। इससे पूर्व कालेज प्राचार्य डाक्टर दिनेश भारद्वाज सहित कालेज के प्रोफेसर वर्ग ने मुख्यातिथि का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। वहीं कालेज के एनएसएस, एनसीसी, रोवर एंड रेंजर्स ने तालियों की गडग़ड़ाहट से मुख्यातिथि का स्वागत किया। डाक्टर सुरेश जोशी ने इस अवसर पर कहा है कि यह छात्रवृत्ति उन छात्रों के लिए शुरू की गई है कि जोकि जरूरतमंद और पढ़ाई में अव्वल हैं। इस अवसर पर यहां प्रोफेसर रवि शर्मा, डाक्टर प्रेम भारद्वाज, प्रोफेसर बाबूराम, प्रोफेसर राजन कौशल के अलावा स्टाफ और छात्र मौजूद रहे।
Recent Comments