न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
भाजपा के पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने केंद्र सरकार में मंत्री बनने पर अनुराग ठाकुर को बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। दोनों नेताओं ने इस दौरान राष्ट्र और प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
नई जिमेदारी मिलने के बाद संसदीय क्षेत्र हमीरपुर के सांसद एवं नवनियुक्त केंद्रीय राज्य मंत्री वित्त एवं कंपनी मामले अनुराग ठाकुर ने सोमवार को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की।
बता दें कि केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री रहते जेपी नड्डा ने बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं अस्पताल(एम्स) की आधारशिला रखी थी।
इसके अलावा हमीरपुर, नाहन, चंबा और मंडी में मेडिकल कॉलेज के अलावा कई बड़े प्रोजेक्ट्स स्वीकृत करवाए।
जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं के बीच प्रदेश के प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई है। दोनों नेताओं के बीच लंबे समय के बाद इस तरह की मुलाकात हो रही है। केंद्र में मंत्री रहते हुए जेपी नड्डा हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के मौके पर केवल एक बार ही हमीरपुर आए थे।
केंद्र सरकार और राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जेपी नड्डा के अनुभव का फायदा आने वाले समय में प्रदेश को मिल सकता है। चूंकि मोदी सरकार में अनुराग ठाकुर को बड़ा मंत्रालय मिला है। प्रदेश के लिए आर्थिक पैकेज के अलावा कई बड़े प्रोजेक्ट्स की आस लोगों में बंधी है।
इसके बाद नड्डा हमीरपुर जिला नहीं आए। लेकिन अब दिल्ली में दोनों नेताओं के बीच मुलाकात धूमल और नड्डा परिवार के साथ-साथ प्रदेश भाजपा के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है।
Recent Comments