News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
पर्यावरण जागरूकता के क्षेत्र में कार्य कर रहे स्वयंसेवी संस्था सारा ने उपमंडल संगड़ाह में 782 बीघा भूमि पर चल रही चूना खदानों तथा लीज एरिया से बाहर हो रहे अवैध खनन पर पूर्ण प्रतिबंध के लिए यहां जल्द मूलभूत व्यवस्था उपलब्ध करवाए जाने की अपील की। कुछ ही समय मेउपमंडल संगड़ाह में खनन चेक पोस्ट, माइनिंग गार्ड तथा धर्म कांटे को स्विकृति दिए जाने के लिए संस्था ने हिमाचल सरकार का धन्यवाद किया।
संस्था के मुख्य सचिव ब्रम्हानंद शर्मा ने संबंधित विभाग व स्थानीय प्रशासन से जल्द चैक पोस्ट के लिए जमीन चयनित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि, क्षेत्र की पांचों चुना खदानों से हर रोज बेरोकटोक ओवरलोडेड पत्थर के निकल रहे हैं तथा संबंधित पुलिस अधिकारी एमफार्म पर वजन न लिखे होने तथा उपमंडल में कहीं भी धर्म कांटा न होने का हवाला देकर इनके चालान करने में असमर्थता जताते हैं। बताते चले की उपमंडल संगड़ाह में सरकार की अनुमति से चल रही पांच चूना खदानों के लिए उन्होंने संगड़ाह व बड़ग के समीप दो वेट ब्रिज लगाने की अपील की ताकि खदानों से निकल रहे पत्थर के ट्रकों का वजन दस किलोमीटर की परिधि में किया जा सके। संस्था ने 90 के दशक से क्षेत्र में चल रही चुना खदानों से सरकार को लाखों रुपए का राजस्व प्राप्त होने के बावजूद यहां अवैध खनन रोकने की व्यवस्था न होने पर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए।
जानकारी के अनुसार प्रर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी के इस गृह क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को लेकर सारा संगठन द्वारा कईं बार संबंधित अधिकारियों, प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा राज्यपाल को लिखा जा चुका है। हाल ही में संस्था की शिकायत के शिकायत पर कार्यवाही करते हुए संबंधित विभागों द्वारा गत 20 सितंबर को उपमंडल संगड़ाह के भड़वाना में स्थित एक अवैध चूना खदान की सड़क को जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदकर स्थाई रूप से बंद किया जा चुका हैं। हिमाचल सरकार के माइनिंग रुल्स 2015 के तहत स्विकृत माइनिंग पोस्ट की देखरेख के लिए नियमानुसार खनिज रक्षक भी नियुक्त होगा। जिला खनन अधिकारी सरीत चंद्र ने कहा कि, उपमंडल संगड़ाह के लिए एक माइनिंग चैक पोस्ट को स्विकृती मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि, काकोग में प्रस्तावित खनन चौकी के लिए एसडीएम संगड़ाह की अध्यक्षता वाली कमेटी द्वारा जमीन चयनित की जाएगी।
Recent Comments