Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 24, 2024

उपायुक्त कार्यालय नाहन में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के लिए 36 पदों के लिए आवेदन

News portals-सबकी खबर (नाहन)

उपायुक्त कार्यालय नाहन में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के लिए 36 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है जिनमें  दिव्यांगों के लिए सात पद कनिष्ठ कार्यालय सहायक (सूचना प्रौद्योगिकी), 3 पद लिपिक व 2 पद सेवादार के भरे जाने है। इसके अतिरिक्त दैनिक भौगी आधार पर 21 पद सेवादार, 5 पद चौकीदार व 3 पद वाहन चालक के भरे जाने है। दिव्यांगों के लिए कनिष्ठ कार्यालय सहायक (सूचना प्रौद्योगिकी) पे बेन्ड-5910-20200 ग्रेड पे 1900 के 2 पदों में से 1 पद समान्य जाति के मूक व श्रवण बाधित व 1 पद सामान्य जाति के दिव्यांग जन मुख्तः शारारिक अपगता, कुष्ठ रोग से ठीक हुआ व्यक्ति, ऐसिड अटैक से ग्रस्ति व्यक्ति, बौनापन व मासपेशिया व दुर्विकास ग्रस्ति व्यक्ति तथा  लिपिक के 3 पदों में  से एक पद 1 पद समान्य जाति के मूक व श्रवण बाधित , 1 पद सामान्य जाति के दिव्यांग जन मुख्तः शारारिक अपगता, कुष्ठ रोग से ठीक हुआ व्यक्ति, ऐसिड अटैक से ग्रस्ति व्यक्ति, बौनापन व मासपेशिया व दुर्विकास ग्रस्ति व्यक्ति तथा 1 पद सामान्य जाति के बौद्धिक विकलागता, मानसिक विकलागता विभिन्न विकलागता से ग्रस्ति व्यक्ति व सेवादार के 2 पदों में से 1 पद सामान्य जाति के दिव्यांग जन मुख्तः शारारिक अपगता, कुष्ठ रोग से ठीक हुआ व्यक्ति, ऐसिड अटैक से ग्रस्ति व्यक्ति, बौनापन व मासपेशिया व दुर्विकास ग्रस्ति व्यक्ति वह 1 पद सामान्य जाति के बौद्धिक विकलागता, मानसिक विकलागता विभिन्न विकलागता से ग्रस्ति व्यक्ति अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे।

इसके अतिरिक्त दैनिक भोगी आधार पर चतुर्थ श्रेणी सेवादार के 21 पद भरे जाने है जिनमें  से 5 पद ओबीसी, 1 पद ओबीसी (अन्तोदय/बीपीएल), 1 पद सामान्य जाति के(भूतपूर्वक सैनिक), 3 पद  अनुसूचित जाति, 1 पद सामान्य (स्पोटर्स पर्सनस), 1 पद अनुसूचित जनजाति(भूूतपूर्वक सैनिक), 1 पद समान्य श्रेणी (स्वतंत्रता सैनानी के परिवार सदस्य), 1 पद अनुसूचित जाति  (भूूतपूर्वक सैनिक),  2 पद सामन्य श्रेणी (आर्थिक रूप से पिछडे वर्गों के लिए) तथा 5 पद अनारक्षित है। इन पदो के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान द्वारा दसवी पास होनी चाहिए और आयु सीमा 18 से 45 होनी चाहिए तथा नियमानुसार आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में  छुट दी जाएगी। चौकीदार के 5 पदों में से 4 पद सामन्य जाति, 1 पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। तृतीय श्रेणी में वाहन चालक के 3 पद में से 2 पद सामान्य जाति, 1 पद सामान्य जाति (आर्थिक पिछडा वर्ग) को भरने के लिए निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन पत्र 19 सितम्बर, 2020 तथा जनजाति क्षेत्रों के इन्च्छुक उम्मीदवार 30 सितम्बर, 2020 तक आवेदन कर सकते है। इन्च्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र http://hpsirmaur.nic.in     से डाउनलोड कर सकते है।     अधिक जानकारी के लिए उपायुक्त कार्यालय नाहन के दूरभाष नम्बर 01702-222546 पर सम्पर्क कर सकते है।

Read Previous

मंगलवार को कोरोना से हिमाचल प्रदेश में 4 और लोगों की मौत

Read Next

कार दुर्घटना में राज्यपाल के पायलट चालक की मौत, दो अन्य घायल

error: Content is protected !!