News portals -सबकी खबर (राजगढ़)
प्रदेश सरकार के तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा संस्थानों में छात्रों की रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए चलाए गए अभियान में सराहनीय कार्य करने के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजगढ़ की प्रधानाचार्य इंजीनियर नवीन कुमारी को प्रशंसा पत्र जारी किया गया है। विभाग के निदेशक विवेक चंदेल ने यह प्रशंसा पत्र जारी किया है। विभाग द्वारा सरकारी इंजीनियरिंग कालेजों, फार्मेसी कालेजों, पोलिटेक्नीक और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के छात्रों की रोजगार क्षमता तथा ऑन-जॉब प्रशिक्षण गतिविधियों को बढ़ाने के लिए एक अभियान शुरू किया गया था।औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजगढ़ की प्रधानाचार्य नवीन कुमारी ने इस अभियान के तहत सभी छात्रों के लिए औद्योगिक संस्थानों के दौरे व प्रशिक्षण, प्रशिक्षकों के लिए एनआईटी हमीरपुर, सीडीएसी मोहाली, चंडीगढ़ आदि में प्रशिक्षण तथा जल शक्ति, लोक निर्माण, बिजली बोर्ड व केनरा बैंक के साथ निजी संस्थानों में नौकरी के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करने के साथ-साथ प्रशिक्षुओं के लिए प्लेसमेंट और नौकरी के लिए विभिन्न कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किए।
इसके अतिरिक्त संस्थान में वर्चुअल मीटिंग, साक्षात्कार व प्रशिक्षण आदि के लिए वीडियो कान्फ्रेंस सिस्टम स्थापित करवाया। इस तरह के उनके दर्जनों सराहनीय कार्यों के लिए विभाग द्वारा उन्हें प्रशंसा पत्र जारी किया गया है। निदेशक द्वारा संबंधित संकाय व स्टॉफ सदस्यों के प्रयासों को भी सराहा गया। आईएमसी चेयरमैन नीरज चौधरी ने प्रधानाचार्य नवीन कुमारी और सभी स्टाफ सदस्यों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजगढ़ की प्रधानाचार्य नवीन कुमारी को जारी किया गया प्रशंसा पत्र

Recent Comments