News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रदेश हाईकोर्ट ने कॉलेजों में छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं करवाने की मंजूरी मिल गई है।शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा हाई कोर्ट का आदेश आने के बाद कॉलेजों को भी दोबारा से परीक्षा आयोजित करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बुधवार से राज्य के सभी कॉलेजों में तय शेड्यूल के अनुसार परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि हाईकोर्ट ने परीक्षाएं आयोजित करवाने में छूट दे दी है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने भी किसी भी तरह का स्टे नहीं लगाया है। इसके लिए अब परीक्षाएं चलती रहेंगी। कल से तय शेड्यूल के अनुसार परीक्षाएं होंगी।
उन्होंने कहा कि पिछले कल हाईकोर्ट ने यूजी परीक्षाओं पर रोक लगाई थी।बता दें कि सरकार ने रिव्यू पिटीशन कोर्ट में दायर की थी, जिसे हाईकोर्ट ने स्वीकार करते हुए परीक्षाएं करवाने में छूट प्रदान की है। कोर्ट ने कहा कि सरकार ने यूजीसी गाइडलाइन के अनुसार जो परीक्षाएं करवाने का निर्णय लिया है, वह उचित है। परीक्षाएं जारी रखी जा सकती हैं।
Recent Comments