News portals सबकी खबर
हिमाचल प्रदेश में किसी कारणों से बंद हुए बीमार औद्योगिक इकाइयों की श्रेणी में शामिल हो चुके उद्योगों में अब प्री पेड बिजली के मीटर लगाने को मंजूरी मिल गई है , राज्य विद्युत नियामक आयोग ने औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा के लिए यह फैसला लिया। अभी कई बीमार उद्योगों में या तो बिजली कनेक्शन कट गए हैं या कई जगह व्यावसायिक श्रेणी के कनेक्शन यहां दिए गए हैं। आयोग ने उद्योगपतियों को बड़ी राहत देते हुए प्री पेड मीटर का विकल्प दिया है। , वहीं इन उद्योगों में सुरक्षा की दृष्टि से बिजली सप्लाई आने से राहत भी मिलेगी। आयोग के इस फैसले से जहां उद्योगपतियों को कम दर पर बिजली बिल चुकाने पड़ेंगे |
प्रदेश में सैकड़ों ऐसे उद्योग हैं, जिन्हें बीमार उद्योगों की श्रेणी में डाला गया है। इन उद्योगों में उत्पादन का कार्य नहीं होता है। कई उद्योगों में हालांकि मशीनरी आदि अभी भी रखी गई है। उद्योगपतियों ने आयोग से मांग करते हुए उन्हें प्री पेड मीटर लगाकर बिजली सप्लाई देने की मांग की थी। उद्योगपतियों के मुताबिक व्यावसायिक श्रेणी के बिजली कनेक्शन लगे होने और कामकाज ठप होने से उन्हें बेवजह भारी-भरकम बिजली बिल चुकाने पड़ रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से बिजली कनेक्शन की जरूरत का हवाला देते हुए उद्योगपतियों ने आयोग का दरवाजा खटखटाया था। इसी कड़ी में आयोग ने बीमार उद्योगों की श्रेणी वाले उद्योगों में बिजली के प्री पेड मीटर लगाने को मंजूरी दे दी है।
Recent Comments