Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 22, 2024

प्रदेश में 6 हजार शिक्षकों के पदों को भरने की स्वीकृति-रोहित ठाकुर

News portals-सबकी खबर (शिमला ) शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में टीचिंग स्टाफ के 12 हजार पद शिक्षा विभाग में खाली पड़े थे और प्रदेश की सुक्खू सरकार ने एक साथ 6000 पद भरने की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि प्रमोशन व बैचवाइज आधार पर इन पदों को शिक्षा विभाग में भरा जा रहा है तथा अध्यापकों को दूर दराज के क्षेत्रों में भी नियुक्त किया जा रहा है ताकि प्रदेश के हर क्षेत्र में विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा मिल सके। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज शुक्रवार को 65 लाख रुपये की लागत से बनने वाले वैद्य सूरत सिंह स्मारक राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, राजगढ़ के भवन का शिलान्यास के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। रोहित ठाकुर ने कहा कि 550 पीजीटी के पद भरने के लिए लोकसेवा आयोग को सिफारिश भेजी गई है और पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षकों की भर्ती प्रकिया जल्द शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान भर्ती आयोग में धांधलियां की गई किन्तु अब नये आयोग द्वारा पारदर्शिता के साथ नियुक्तियां प्रारम्भ की जाएगी ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों के पुरानी पैंशन बहाल की है जिससे प्रदेश के लगभग 1.36 लाख कर्मचारियों को इसका सीधा लाभ पहुंचा है जिससे कमर्चारियों एवं उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित हुआ है।
मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन की ओर से लोइया, शॉल और टोपी भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजकीय माध्यमिक पाठशाला रूंग बखोट की स्कूल एसएमसी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 हजार रुपये का अंशदान किया। इस अवसर पर राजगढ़ के स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसके लिय माननीय मंत्री जी ने अपनी ऐच्छिक निधि से 20 हजार की राशि देने की घोषणा की।
प्रदेश कांग्रेस सचिव दयाल प्यारी, पच्छाद कांग्रेस मंडल अध्यक्ष  जयप्रकाश चौहान, कल्पना शर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद परमार, कांग्रेस प्रदेश महासचिव अरुण मेहता, पच्छाद कांग्रेस प्रभारी अजय कंवर, जिला परिषद सदस्य विनय भगनाल, नगर पंचायत राजगढ़ की नव-निर्वाचित अध्यक्ष ज्योति साहनी, नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष कपिल ठाकुर, पूर्व जिला परिषद सदस्य शकुंतला प्रकाश के अलावा एसडीएम राज कुमार ठाकुर,  डीएसपी अरूण मोदी, एसएमसी प्रधान अनिल पुंडीर भी उपस्थित रहे। महिला विंग की प्रतिभा, कमलेश चौहान एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Read Previous

आपदा जोखिम न्यूनीकरण पखवाड़े के तहत डाईट में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

Read Next

दूरदराज क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण में सहायक होगी प्रौद्योगिकी आधारित तकनीकः मुख्यमंत्री

error: Content is protected !!