News portals-सबकी खबर
केंद्र सरकार ने हिमाचल के दो नेशनल हाईवे को डबल लेन बनाने की मंजूरी दे दी है। इसमें जिला सिरमौर के पांवटा-गुम्मा-पीटसपुल और हमीरपुर-मंडी वाया सरकाघाट शामिल हैं। प्रदेश सरकार ने इन्हें ग्रीन हाईवे प्रोजेक्ट नाम दिया है। ये दोनों ही प्रोजेक्ट 2010 से लटके पड़े थे।
नेशनल हाईवे को केंद्र सरकार से दो दिन पहले ही स्वीकृति पत्र मिला है। अब नेशनल हाईवे जल्द ही ग्लोबल टेंडर आमंत्रित करेगा।
उधर, एनएच के चीफ इंजीनियर भुवन शर्मा ने बताया कि हिमाचल के ये दो बड़े प्रोजेक्ट स्वीकृत हुए हैं। इन्हें ग्रीन हाईवे प्रोजेक्ट का नाम दिया गया है। लंबे समय से ये प्रोजेक्ट लटके थे।
बता दे कि वर्ष 2012 में प्रदेश सरकार ने इस मामले को केंद्र से उठाया गया। अब जाकर इन दोनों प्रोजेक्टों को मंजूरी मिली है। इन दोनों प्रोजेक्टों के लिए केंद्र ने 2600 करोड़ की राशि जारी की है। इससे सिरमौर, मंडी, हमीरपुर, सोलन आदि जिलों के लाखों लोगों को फायदा होगा। पर्यटन की दृष्टि से भी ये हाईवे कारगर साबित होंगे।
पांवटा-गुम्मा-पीटसपुल एनएच की दूरी 105 किलोमीटर है, जबकि हमीरपुर-मंडी वाया सरकाघाट एनएच की दूरी 126 किलोमीटर है। डबललेन के लिए 24 मीटर जमीन का अधिग्रहण होगा। साढ़े 7 मीटर सड़क पर टारिंग होगी, जबकि मोड़ पर 10 फीसदी अतिरिक्त टारिंग होगी ।
Recent Comments