न्यूज पोर्टल्स: सबकी खबर
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं का परीक्षा परिणाम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भागनी का परिणाम संतोषजनक रहा है। अरबाज खान पुत्र अनवर अली ने 90 फीसदी व कोमल पुत्र धनवीर ने 80% अंक हासिल कर बोर्ड की मेरिट सूची में स्थान बनाकर अपना तथा विद्यालय का नाम रोशन किया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रामपाल चौधरी के अनुसार विद्यालय का परीक्षा परिणाम संतोषजनक रहा। विद्यालय के कुल 65 विद्यार्थियों में से 38 विद्यार्थी पास हुए तथा 7 विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई है। पास हुए 38 विद्यार्थियों में से 25 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है । विद्यालय का वार्षिक परिणाम 58 प्रतिशत रहा है ।
विद्यालय के छात्र अरबाज खान, कोमल तथा तेज कौर ने क्रमश 90% 80% था 79.5 अंक प्राप्त कर क्रमश प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
इसी प्रकार विद्यालय का बारहवीं कक्षा का परिणाम परीक्षा परिणाम भी बहुत अच्छा रहा है। विद्यालय के कुल 72 विद्यार्थी में से 7 विद्यार्थियों की असफल हुए हैं। विद्यालय के परीक्षा परिणाम 72% रहा है तथा कंपार्टमेंट सहित 90% रहा है। प्रीति पुत्र सीता राम ने 500 में से 430अंक प्राप्त किए हैं ।संकाय में प्रथम तथा अरबाज खान पुत्र अनवर अली ने 500 में से 429 अंक 85.8% अंक प्राप्त कर विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।वाणिज्य संकाय में निशांत कुमार500 में से 406 अंक 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है । प्रधानाचार्य के अनुसार आवाज खान व अवास खान पुत्र अनवर अली के दोनों सगे भाई ने दसवीं कक्षा तथा 12 वी विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त कर अलग ही किर्तिमान स्थापित किया है ।
Recent Comments