News portals-सबकी खबर (मंडी )
प्रदेश के जिला मंडी के पड्डल मैदान में छह से 14 अक्तूबर तक सेना भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जिला शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर के युवा भाग ले सकते हैं। निदेशक सेना भर्ती कर्नल तनवीर सिंह मान ने बताया कि यह भर्ती सैनिक तकनीकी (पुरुष), सैनिक तकनीकी (गोला बारुद परीक्षक) (एटी)(पुरुष), सैनिक तकनीकी (उड्डयन) (एक्स गु्रप)(पुरुष) और सैनिक तकनीकी (उपचार सहायक) (एनए) (पुरुष) पदों के लिए होगी।
उन्होंने बताया कि मापदंड और योग्यता के लिए सेना भर्ती कार्यालय, शिमला, हिमाचल प्रदेश द्वारा जारी छह अगस्त, 2020 की अधिसूचना भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर देखें।
उल्लेखनीय है कि जो उम्मीदवार सेना भर्ती रामपुर बुशैहर शिमला में सैनिक तकनीकी वर्ग के लिए सेना भर्ती कार्यालय, शिमला द्वारा 16 फरवरी को जारी अधिसूचना के तहत पहले पंजीकृत हो चुके हैं, उनको भी दोबारा पंजीकरण करना है। निदेशक सेना भर्ती कर्नल तनवीर सिंह मान ने उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि दलाल और धोखेबाज लोगों से दूर रहें और नशीले पदार्थों के सेवन से बचें।
Recent Comments