News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
विकास खंड संगड़ाह में पंचायत चुनाव में नियमों की अनदेखी कर एक आउटसोर्स कर्मी को असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए जाना के मामला तूल पकड़ चुका है। दरअसल बोगधार स्कूल में कार्यरत एक कंप्यूटर शिक्षक को रिटर्निंग ऑफिसर पंचायत एवं बीडीओ संगड़ाह द्वारा सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए जाने को स्कूल प्रवक्ता तथा टीजीटी आर्ट्स अध्यापक संघ ने नियमों की अवहेलना करार दिया।
रविवार को ग्राम पंचायत गेहल के एआरओ नियुक्त किए गए रविदत्त शर्मा को इससे पूर्व सहायक निर्वाचन अधिकारी बड़ोल नियुक्त किया गया था। उक्त पंचायत निर्विरोध चुने जाने तथा गेहल में सहायक निर्वाचन अधिकारी बदले जाने के चलते आउटसोर्स अथवा ठेके के माध्यम से तैनात उक्त कंप्यूटर प्रवक्ता को अब यहां असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया। स्कूल प्रवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर तथा टीजीटी आर्ट्स की सिरमौर इकाई के अध्यक्ष देशराज शर्मा ने इस मामले में आपत्ति जताते हुए इस बारे संबंधित निर्वाचन अधिकारियों को शिकायत भेजी। रविवार को जहां सुरेंद्र पुंडीर द्वारा इस मामले में पंचायत रिटर्निंग ऑफिसर तथा एसडीएम संगड़ाह व उपायुक्त सिरमौर आदि अधिकारियों को मेल की गई, वहीं इससे पूर्व देशराज शर्मा द्वारा इस बारे पंचायत रिटर्निंग ऑफिसर संगड़ाह को लिखा जा चुका है।
पंचायत चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर संगड़ाह आईएएस राहुल जैन ने बताया कि, दरअसल शिक्षा विभाग अथवा संबंधित स्कूल से दी गई कर्मचारियों की लिस्ट में रविदत्त शर्मा को आउटसोर्स कर्मचारी की बजाय पीजीटी लिखा गया है तथा उक्त पदनाम के आधार पर उन्हें नियमानुसार नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि, उनके कार्यालय द्वारा आधिकारिक सूची के आधार पर ही नियुक्तियां की गई। जमा दो विद्यालय बोगधार के प्रधानाचार्य सुनील कमल ने कहा कि, चुनाव ड्यूटी के लिए भेजी एक्सेल लिस्ट में उनके हस्ताक्षर नहीं है। उन्होंने कहा कि, खंड विकास अधिकारी कार्यालय संगड़ाह के संबंधित कर्मचारियों को वह उक्त कर्मचारी के आउटसोर्स पर होने संबंधी जानकारी फोन पर दी जा चुकी हैं।
Recent Comments