News portals सबकी खबर
आरोग्य सेतु बना दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला ऐप बन गया है । देश में डिवेलप हुआ यह कोविड-19 ट्रैकिंग ऐप दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला ऐप बन गया है। सेंसर टावर की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। आरोग्य सेतु ऐप को अप्रैल में सबसे ज्यादा 80.8 मिलियन बार डाउनलोड किया गया। वहीं जुलाई तक ऐपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर को लङ्खल 127.6 मिलियन बार डाउनलोड किया जा चुका है। इस तरह यह सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला कोविड-19 ट्रैकिंग ऐप बन गया है। भारत कोविड-19 ट्रैकिंग ऐप डाउनलोड के मामले में चौथे नंबर पर है।
भारत में आरोग्य सेतु ऐप के अडॉप्शन की बात करें तो लोगों ने दूसरे ऐप्स भी डाउनलोड किए हैं। इनमें कर्नाटक सरकार का कोरोना वाच और सूरत का एसएमएस कोविड-19 टे्रकर शामिल है। हालांकि, डेटा के मुताबिक, आरोग्य सेतु के सामने इन दोनों ऐप्स के डाउनलोड बेहद कम हैं। जून में हर दिन के हिसाब से आरोग्य सेतु को करीब 4,95,000 यूनिक डाउनलोड्स मिले।
Recent Comments