News portals-सबकी खबर (शिलाई)
हिमाचल के सिरमौर जिले के शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायत बाली कोटी के गांव मोहराड़ में अचानक उल्टी और दस्त ने करीब 61 लोगों को चपेट में ले लिया है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य खंड अधिकारी शिलाई को रोग फैलने की सूचना दी। जिसके बाद खंड चिकित्सा अधिकारी शिलाई ने चिकित्सकों का एक दल गांव भेजकर दवा आदि वितरित की। साथ ही गांव में एक जागरूक कैंप भी लगाया गया है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड की सीमा के साथ सटे बाली कोटी पंचायत के मोहराड़ गांव से आधा दर्जन के करीब उल्टी और दस्त से पीड़ित रोगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिलाई पहुंचे तो विभाग हरकत में आया। स्वास्थ्य विभाग शिलाई के चिकित्सा प्रभारी डॉ. मंजीत सिंह के नेतृत्व में चिकित्सकों का एक दल गांव मोहराड भेजा। वहां जाकर स्थिति का जायजा लिया। मौके पर पहुंचे चिकित्सकों के दल ने जलशक्ति विभाग की मदद से पेयजल टैंक की सफाई करवाई। साथ ही पानी के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं।
Recent Comments