अब तक 10.31 लाख से अधिक लोगों की मौत
News portals-सबकी खबर
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से विश्वभर में अब तक करीब साढ़े तीन करोड़ लोग संक्रमित हुए हैं और 10.31 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है। अमरीका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियङ्क्षरग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्वभर में तीन करोड़ 47 लाख 97 हजार तीन सौ 92 लोग संक्रमित हो चुके है
तथा अब तक 10 लाख 31 हजार पांच सौ 76 लोगों की मौत हो चुकी है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से गंभीर रूप से जूझ रहे अमरीका में संक्रमण से 2.09 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है तथा यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 73.73 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। ब्राजील में अब तक लगभग 48.80 लाख से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं
जबकि 1.45 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 11.96 लाख हो गई है तथा 21153 लोगों ने जान गंवाई है।
Recent Comments