News portals-सबकी खबर (नाहन)
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सौजन्य से लोक संस्कृति कलामंच के कलाकारों ने आज पावंटा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत गोरखूवाला व भंगानी जबकि धालटा कलामंच के कलाकारों द्वारा विकास खण्ड नाहन की ग्राम पंचायत थाना कसोगा व बिरला और नितिका सुर संगम कला मंच के कलाकारो ने विकास खण्ड संगडाह की ग्राम पंचायत जरग व खूड द्राविल व चेष्टा लाकनृत्य कला मंच कलाकारों ने विकासखंड की ग्राम पंचायत नावना व भटवाड में प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी गीत संगीत व नुक्कड़ नाट्क के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन, लोगों तक पहूँचाई। कलाकारों ने लोगों को बताया की हिमाचल प्रदेश सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन के लिए आय सीमा की शर्त समाप्त कर दी है। अब ऐसे लोग जिनकी आयु 60 साल या इससे अधिक हो, को बिना किसी आय सीमा के सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिल सकेगी। इस संबंध में 29 जून, 2010 की हिमाचल प्रदेश सामाजिक सुरक्षा पेंशन, भत्ता नियम में संशोधन किया है। इसके लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने अधिसूचना जारी की है।
60 से 69 आयु वर्ग के पुरुषों और 60 से 64 आयु वर्ग की महिलाओं को पहली अप्रैल से वृद्धावस्था पेंशन एक हजार रुपये प्रतिमाह देय होगी। 65 से 69 आयु वर्ग की महिलाओं को स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना के तहत पहली अप्रैल से वृद्धावस्था पेंशन 1500 रुपये देय होगी। 70 वर्ष या इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को पहली अप्रैल से 1700 रुपये प्रति माह पेंशन मिलेगी।
विधवा, एकल नारी पेंशन, दिव्यांग राहत भत्ता 1150 रुपये मिलेगा। 70 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगों को दिव्यांग राहत भत्ता 1700 रुपये मिलेगा। कुष्ठ रोगी पुनर्वास भत्ता व ट्रांसजैंडर पेंशनर्स को एक हजार भत्ता मिलेगा ।
Recent Comments