न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
पीजीआई चंडीगढ़ में सीनियर रेसीडेंट के रूप में कार्य कर रहीं डॉ. मानसी वर्मा कोर्डियोवसकुलर रेडियोलॉजी विषय में डीएम करने वाली प्रदेश की पहली महिला विशेषज्ञ चिकित्सक होंगी।
पालमपुर निवासी डॉ. मानसी वर्मा ने आल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट में कार्डियोवसकुलर रेडियोलॉजी में डीएम परीक्षा में प्रथम स्थान पाया है।
टांडा मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर पद पर सेवाएं दे रहे डॉ. आरके वर्मा व केएलवी कॉलेज पालमपुर की प्रधानाचार्य मां मंजु कौशल की बेटी मानसी बचपन से मेहनती हैं। उन्होंने पहले प्रयास में नीट पास किया।
आईजीएमसी शिमला से गोल्ड मेडल के साथ एमबीबीएस की। पीजीआई चंडीगढ़ से रेडियो डायगोनोसिस में एमडी करने के बाद अब यह मुकाम हासिल किया है। मानसी ने इस सफलता का श्रेय गुरु विशुद्धानंद सरस्वती, नाना स्व. हरनाम दास कौशल, मां मंजु कौशल और पिता डॉ. आरके वर्मा को दिया है।
Recent Comments