News portals-सबकी खबर (शिमला )
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री अपराध की दर बढ़ाने की बात करते हैं, पर जितना भी नशाखोरी का व्यापार हिमाचल में हो रहा है, उसमें वह दावे के साथ कह सकते हैं कि 90 प्रतिशत लोग कांग्रेस के सदस्य हैं। सत्ती ने गुरुवार को शिमला में मीडिया से संवाद में कहा जबसे हिमाचल में जयराम सरकार बनी है और जिस तरह सरकार ने धरातल पर कार्य किया है, उससे कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री बौखला गए हैं। इस कारण वह इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।
सत्ती ने कहा कि जो भाजपा सरकार ने पिछले दो साल में किया है, वह कांग्रेस 10 साल के कार्यकाल में भी नहीं कर पाई, जितने भी आरोप नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस लगा रही है, वे निराधार हैं और केवल सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसा कर रहे हैं। सत्ती ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में विकास और राजनीति की नई परंपरा की शुरुआत हुई है। कांग्रेस के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष ने किस प्रकार लोकसभा चुनाव में आए फंड का दुरुपयोग किया है, इसका खुलासा जल्द होने वाला है। यही कारण है कि कांग्रेस की दिल्ली में बार-बार पेशियां लग रही हैं।
कांग्रेस के संगठन की सभी कार्यकारिणियां भंग हुई थीं, वह इस कारण हुई थीं, क्योंकि इन्होंने प्रदेश में राजनीतिक वातावरण बिगाड़ा था। भाजपा सरकार में इन्वेस्टर्स को अनुकूल वातावरण दिया जा रहा है। इस कारण कल 10,000 करोड़ का निवेश धरातल पर उतरेगा। मुकेश बताएं कि जब वह उद्योग मंत्री थे तो अपने 5 साल के कार्यकाल में वह कितना निवेश प्रदेश में लाए। क्या कोई एक इंडस्ट्री या प्रोजेक्ट हिमाचल में आया या उनकी खुद की विधानसभा क्षेत्र में ऐसा कोई निवेश हुआ?
Recent Comments