News portals-सबकी खबर( पांवटा साहिब)
सोमवार को किल्लोड से पाँवटा साहिब के लिए HRTC की बस सेवा पुनः बहाल कर दी गयी हैं। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने हिमाचल परिवहन की बस को हरी झंडी दिखा कर पाँवटा साहिब के लिए रवाना किया।यह बस 7:30Am बजे किल्लोड से रवाना होगी जो वाया भगानी-खोड़ोवाला-पुरुवाला-बांगरण-शिवपुर होते हुए पाँवटा साहिब पहुँचेगी।
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहाँ कि पिछले दिनो Tribal की माँग पूरी होने के बाद वह गिरीपार क्षेत्र के दौरे पर आयें थे।कोविड काल में बंदिशे कम होने के बाद से इस बस की माँग स्थानीय लोगों,स्कूल,कॉलेज के छात्रों ने बस की माँग की थी।
उद्योग एवं परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर जनमंच के कार्यक्रम के लिए ज़िला सिरमौर के दौरे पर आए थे।
उन्होंने इस माँग को पूरा कर दिया और आज से बस प्रारम्भ हो गयी हैं।उन्होंने स्थानीय जनता की और से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर का धन्यवाद किया।
बता दे की काफी समय से बाहती विकास युवा मंच पांवटा द्वारा पांवटा किलोड़ बस बहाली को लेकर कई बार प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजे गए थे । लेकिन बस बहाली न होने पर पिछले कल रविवार को बाहती विकास मंच द्वारा प्रेस वार्ता की गई थी जिसमे सोमवार को किलोड़ से पांवटा तक नंगे पांव पद यात्रा का एलान किया था जबकि आज सुबह ही बाहती विकास युवा मंच ने नंगे पांव पदयात्रा शरू कर दी है लेकिन प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने आज सुबह ही पांवटा किलोड़ चलने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है ।
इस मौक़े पर उन्होंने बस चालक और बस परिचालक को सम्मानित भी किया।
इस मौक़े पर एसडीएम पाँवटा विवेक महाजन,युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत चौधरी,राहुल चौधरी,कलम तोमर,विकेश तोमर,भूपसिंह,उपप्रधान अनिल सहित स्थानीय जनता उपस्थित रहीं।
Recent Comments