News portals -सबकी खबर (नाहन) हिमाचल प्रदेश में जून माह के दूसरे सप्ताह के वीक एंड पर जिला के हिल स्टेशन की ओर जहां पर्यटकों की गाडिय़ां दौड़ी। शनिवार और रविवार कि छुटी मानाने के लिए पर्यटकों ने भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए हिमाचल कि ठंडी वादियो का रुख किया | शनिवार व रविवार को पर्यटन स्थल श्रीरेणुकाजी, हरिपुरधार क्षेत्र की ओर पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट, राजस्थान और दिल्ली की गाडिय़ां सिरमौर की सैरगाहों की ओर कूच करते हुए देखी गई। मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी होने से अब जिला सिरमौर में पर्यटकों की तादाद बढऩे लगी है। पर्यटन निगम रेणुकाजी के होटल रेणुकाजी में जहां वीक एंड पर आक्यूपेंसी फुल रही। वहीं हिल स्टेशन हरिपुरधार व चूड़धार पीक पर पर्यटकों से गेस्ट हाउस जैम पैक रहे। जबकि हरिपुरधार मंदिर कमेटी के प्रबंधक मोहर सिंह के अनुसार वीक एंड पर तीन हजार से अधिक पर्यटक हरिपुरधार में पहुंचे। गौर हो कि जिला सिरमौर के पर्यटन स्थलों में श्रीरेणुकाजी व हरिपुरधार जहां पर्यटन मानचित्र में उभरे हैं।वहीं सिरमौर के अनछुए पर्यटन स्थल भी विकसित होने की राह देख रहे हैं। पर्यटन व साहसिक खेलों को बढ़ावा देने में बडय़ाल्टा में पैराग्लाइडिंग की शुरुआत हो चुकी है। वहीं पूर्व पैराग्लाइडिंग को क्षेत्र में प्रमोट करने की दिशा में पहल करने वाले पूर्व बीडीसी संगड़ाह के अध्यक्ष मेला राम शर्मा ने बताया कि विधिवत तौर पर बडय़ाल्टा मानव हिल में अब निपुण पायलट के बीच पर्यटक पैराग्लाइडिंग के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं पर्यटकों की फीडबैक अभी सैरगाहों में सडक़ की गुणवत्ता को लेकर खड़ी है। बता दें कि रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र में मुख्य सडक़ मार्ग की हालत भी जहां पर्यटन की दृष्टि में खस्ता है। वहीं रेणुकाजी-हरिपुरधार मार्ग के लगभग 53 किलोमीटर सडक़ मार्ग में पैराफिट का एक बड़ा अभाव है। जिससे पर्यटक को बढ़ावा मिलने के स्थान पर अभी भी आवाजाही की संख्या आशातीत नहीं बढ़ पा रही है। भले ही सुंदरघाट से हरिपुरधार के 15 किलोमीटर के मार्ग पर बेहतरीन साइट प्राकृतिक नजारे प्रत्येक मौसम में लबरेज है, मगर लगातार सडक़ सुविधाओं का अभाव पर्यटन को बैकफुट पर ला रहा है।
Recent Comments