News portals-सबकी खबर (नाहन)
सीएमओ सिरमौर डा. केके पराशर ने बताया कि राष्टृय कृमि सप्ताह कार्यक्रम के समापन पर जिला भर के बच्चों को डोर टू डोर जाकर दवाई के साथ एक से पांच वर्ष आयू वर्ग के नौनिहालों को विटामिन ए की दवाई भी पिलाई गई है। जिसमें जिला भर में 612 आशा वर्कर की तैनाती के साथ ही यह कार्य संपन्न किया गया है।जिला सिरमौर में विटामिन ए की दवाई एक से पांच वर्ष तक के 43 हजार 899 बच्चों को पिलाई गई है।
राष्ट्रीय कृमि सप्ताह कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सिरमौर की स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं आशा कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर जाकर एक वर्ष से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवाई एवं विटामिन की खुराक देने का कार्य संपन्न किया है। राष्ट्रीय कृमि सप्ताह कार्यक्रम के तहत जिला भर में एक लाख 91 हजार एक सौ 38 बच्चों को कृमि मुक्त के लिए एल्बेंडाजोल की दवाई दी है।
उन्होंने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य को कृमि मुक्त के लिए यह विशेष अभियान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला भर में आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि बच्चों के पेट में कीडे की वजह से बच्चों का स्वास्थ्य एवं मानसिक स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है। पेट में कीडों की वजह से बच्चों मे मानसिक एकाग्रता में कमी आती है। जिससे उनका मन पढ़ाई की ओर भी नहीं लगता है। लिहाजा कृमि मुक्त की दवा का सेवन बहुत ही जरूरी है।
Recent Comments