वेतन न मिलने के चलते कोविड-19 का काम करने से किया इनकार
News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
आशा कार्यकर्ता यूनियन की संगड़ाह इकाई द्वारा मंगलवार को एसडीएम संगड़ाह के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में आशा कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 अथवा हिम सुरक्षा अभियान में काम करने से इन्कार की बात कही है। उचित वेतन अथवा मानदेय न दिए जाने पर पर यूनियन ने नाराजगी जताई तथा कोविड-19 संबधी अभियान में काम करने से साफ मना किया।
स्वास्थ्य खंड संगड़ाह के 26 में से 14 स्वास्थय उपकेंद्रों में एक भी कर्मचारी न होने तथा आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल के चलते क्षेत्र की 41 पंचायतों में कोरोनावायरस से बचाव संबंधी गतिविधियां प्रभावित हो रही है।
आशा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार द्वारा मांगे न माने जाने तक ड्यूटी न करने की बात कही। यूनियन की प्रधान विमला शर्मा व चित्रलेखा, तारा शर्मा सरिता तथा मथुरा आदि पदाधिकारियों ने यहां जारी बयान में उन्हें पूरा मानदेय अथवा वेतन मिलने के लिए सरकार के प्रति नाराजगी जताई।
Recent Comments