News portals- सबकी खबर (नाहन) सिरमौर जिले में त्रिलोकपुर माता के मंदिर में नवरात्र में श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ी | नवरात्र के पहले दिन से ही मंदिर में बहुत भीड़ है | मंदिर को सुन्दर फूलो से सुशोभित किया गया है | जिससे कि मंदिर का नज़ारा अद्भुत प्रतीत हो रहा है |
मंदिर में हर दीन श्रद्धालुओ कि लम्बी कतरे लगी होती है | त्रिलोकपुर माता बाला सुन्दरी मन्दिर में आश्विन नवरात्र पर्व के तीसरे दिन लगभग 15,000 श्रद्वालुओं ने माता के दर्शन करके आर्शीवाद प्राप्त किया।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर एवं आयुक्त त्रिलोकपुर मन्दिर न्यास राम कुमार गौतम ने बताया कि तीसरे दिन माता को लगभग 8 लाख 68 हजार 063 रूपये नगद राशि श्रद्धालुओं द्वारा भेंट की गई।
Recent Comments