News portals-सबकी खबर (ब्यूरो संगड़ाह )
USA, चीन, ताईवान, ब्राज़ील व दक्षिण अफ्रीका आदि देशों में आयोजित International स्तर की विभिन्न मैराथन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद हाल ही में ताऊ देवीलाल ? Stadium में 228 किलोमीटर का रिकॉर्ड बनाकर एक बार फिर सिरमौर जिला के धावक सुनील शर्मा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। गत रविवार को पंचकूला में आयोजित 24 घंटे की Tuffman Stadium Run में उन्होंने 228 Kilometer की दूरी तय कर उन्होंने उत्तराखंड के Runner विजय शाह के 222 किलोमीटर को Break कर दिया है। Ultra मैराथनर सुनील शर्मा का अगला लक्ष्य अब आगामी 18 व 19 जुलाई को बैंगलोर में आयोजित होने वाली Asian Marathon Championship है। टफमेन मैराथन में बेहतरीन प्रदर्शन अथवा सुनील के अब तक के Record के मुताबिक उन्हें एशियन चैंपियनशिप के साथ-साथ World Marathon प्रतियोगिता का टिकट भी मिल चुका है। अंतरराष्ट्रीय अथवा एशियन चैंपियनशिप के लिए सुनील को प्रतिदिन 8 से 10 घंटे तक पसीना बहा रहे हैं। सिरमौरी चीता के नाम से मशहूर उक्त धावक के पिछले एक साल के बेहतर प्रदर्शन व तैयारी के चलते उन्हें अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए भी भारत की Team में चयनित किए जाने की पूरी उम्मीद है। सुनील को पिछले 4 वर्षों से बार-बार प्रयास किए जाने व नेताओं के वादों के बावजूद Government of Himachal Pradesh से यथासंभव सहयोग न मिलने का मलाल है। बातचीत में उन्होंने कहा कि, पूर्व Chief Minister के अलावा वर्तमान सरकार के मंत्रियों से भी उन्हे वादों के मुताबिक सहयोग नहीं मिला। अंतर्राष्ट्रीय स्तर का धावक बनने के लिए हर खिलाड़ी को बेहतर किट, डाइट, फिजियोथैरेपिस्ट व अच्छे कोच की जरूरत रहती है, जिस पर हर वर्ष अच्छी खासी रकम खर्च होती है। उपमंडल संगड़ाह के गांव माइना के किसान परिवार से संबंध रखने वाले उक्त युवक द्वारा तीन वर्ष पहले तक हालांकि चंडीगढ़ की एक कंपनी में नौकरी कर अपनी तैयारी का खर्चा उठाया जा रहा था, मगर अब लगातार Event होने के चलते नौकरी संभव नहीं है। अंतरराष्ट्रीय स्तर की विभिन्न दौड़ पर आने वाले लाखों के खर्च के लिए उन्हें Private companies की Sponsorship का मोहताज होना पड़ रहा है तथा उनकी शर्ते माननी पड़ रही है। सुनील के पिता रामानंद शर्मा ने बताया कि, गत चार वर्षों से प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें Police विभाग में सम्मानजनक पद दिए जाने के वादा तो किया जा रहा हैं, मगर न तो पूर्व प्रदेश सरकार ने वादा निभाया और न ही वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा इस बारे कोई ठोस कदम उठाए गए। सरकारी स्तर के विभिन्न Award अथवा सम्मान के लिए भी उनका नाम अब तक नहीं भेजा गया।
अब तक की Achievements एवं Record
1- गत 2, फरवरी को पंचकूला में आयोजित Tuffman Stadium Run में 24 घंटे में 228 किलोमीटर की दूरी तय कर वह नया record बना चुके हैं।
2- 12, जनवरी, 2020 को उन्होंने दिव्यांग सैनिकों के लिए आयोजित करीब 1525 Kilometer की मुम्बई से Delhi तक की चैरिटी रन को पूरा किया।
3- सुनील शर्मा 25, जुलाई, 2018 को अमेरिका में आयोजित विकट परिस्थितियों वाली 135 मील की Death Valley Run को मात्र 35 घंटे 56 Minute में पूरा कर चुके हैं।
4- दक्षिण अफ्रीका में 10, जून, 2018 को संपन्न 90 किलोमीटर की कामरेड रन को वह 9 घंटे 49 मिनट में पूरा कर चुके हैं।
5- ब्राजील में 3, फरवरी, 2018 को सम्पन्न 135 मील की मैराथन को वह 47 घंटों में पूरा कर चुके हैं।
6- दिल्ली में 7, जनवरी, 2018 संपन्न 24 घंटे की स्टेडियम रन के दौरान 192 किलोमीटर की दूरी तय कर चुके हैं।
7- ताइवान में 2, दिसंबर, 2018 को संपन्न 24 घंटे की ताइपे रन के दौरान वह 202 किलोमीटर की दूरी तय कर चुके हैं।
8- बेंगलुरु में 24, जुलाई, 2017 को हुई स्टेडियम रन के दौरान 24 घंटे में 192 किलोमीटर की दूरी तय कर चुके हैं।
9- मुम्बई में 4, अगस्त 2016 को संपन्न हुई 1480 किलोमीटर की The Great India Run को मात्र 18 दिनों में पूरा कर वह इंडिया गेट से गेट वे ऑफ इंडिया तक पहुंचने वाले अग्रिणी धावकों में शामिल रहे।
10- विभिन्न सामाजिक उद्देश्यों अथवा Charity के लिए वह मुम्बई से दिल्ली, दिल्ली से चंडीगढ़, कारगिल इंटरनेशनल रन, द सिरमौर चैरिटी रन, वैगामोन ट्रायल, चंडीगढ़ से रेणुकाजी व पूणे किसान रन आदि लंबी दूरी की दौड़ बिना रूके बिना थके पूरी कर चुके हैं।
11- Kidney व ❤ Heart के मरीजों के लिए जुटा चुके हैं 9 लाख की चैरिटी।
बहरहाल दूरदराज के एक किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले अल्ट्रामैरॉथनर सुनील शर्मा लम्बी दौड़ के एशियाई Champion बनने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं।
Recent Comments