News portals-सबकी खबर (बिलासपुर)
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में स्थित श्रीनयनादेवी में शनिवार को असम के राज्यपाल जगदीश मुखी ने परिवार सहित दर्शन किए व पूजा-अर्चना की। मंदिर पहुंचने पर मंदिर न्यास जिला प्रशासन के द्वारा पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे साथ ही पुलिस द्वारा भी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। पुजारी प्रदीप शर्मा के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत रूप से पूजा-अर्चना करवाई गई।राज्यपाल ने दर्शन करने के उपरांत पत्रकारों से कहा कि माता का यह भव्य दरबार पूरे विश्व में जाना जाता है और उनकी काफी समय से इच्छा थी कि माता के दरबार में हाजिरी लगाई जाए। आज उन्हें मौका मिला और मां के दर्शन किए। इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी ने भी कहा कि माता जी का यह दरबार भव्य है और यहां पर आकर आत्म शांति महसूस होती है। मंदिर की तरफ से अतिरिक्त उपायुक्त एवं मंदिर अधिकारी ने उन्हें मंदिर न्यास की तरफ से माताजी की चुनरी फोटो प्रसाद भेंट किया।
Recent Comments