News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में आयोजित तीन दिवसीय हरियाली मेले का समापन शनिवार को स्थानीय विधायक एवं हिमाचल विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने किया। इस दौरान उन्होंने मेले में आयोजित वालीबॉल व कबड्डी आदि खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया। विनय कुमार ने अपने संबोधन में संगड़ाह क्षेत्र की लंबित मांगे पूरी करवाने का भी भरोसा दिया और हिमाचल सरकार की उपलब्धियां गिनाई। मेले का शुभारंभ एसडीएम सुनील कायथ ने किया था। मेले में खेल-कूद प्रतियोगिताओं के साथ साथ छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी दर्शकों का मुख्य आकर्षण रहे। शुक्रवार की तरह शनिवार को आखिरी दिन भी विजट देवता से क्षेत्र में खुशहाली व हरियाली की कामना अथवा आशिर्वाद के लिए आयोजित होने वाले इस मेले में भारी भीड़ देखी गई। समापन समारोह में लगभग सभी कांग्रेस रेणुकाजी मंडल पदाधिकारी व उपमंडल स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने किया 3 दिवसीय हरियाली मेला का किया समापन

Recent Comments